कांग्रेस की पोस्टर गर्ल बीजेपी में हो सक्ती हैं शामिल देखें प्रियंका मौर्या का जवाब
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी द्वारा "लड़की हूं लड़ सकती हूं" चलाए गए अभियान की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य के विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने उनको विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया है.
इस वजह से प्रियंका मौर्य बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर विचार कर रही हैं. कल वो बीजेपी दफ्तर में नज़र आईं थी.
उन्होंने एएनआई को बताया कि मैंने क्षेत्र में बहुत काम किया है, लेकिन टिकट वितरण पूर्व नियोजित था.
मुझे टिकट नहीं दिया गया, लेकिन मैं एक योग्य उम्मीदवार थी. यह पूछे जाने पर कि क्या वह भाजपा में शामिल होंगी.
उन्होंने कहा कि शायद, हां. उन्होंने कहा कि , "लड़की हूं, लड़ सकती हूं" एक स्लोगन है,
लेकिन कांग्रेस ने मुझे लड़ने का मौका नहीं दिया. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उन्हें इस अभियान की पोस्टर गर्ल बनाया था.
मोहोम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News